आबकारी विभाग की कार्यवाही सतत् जारी


दो आरोपियों के विरूद्ध दर्ज किए प्रकरण


01 दिसंबर
खरगोन । जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गत शनिवार को खरगोन, भीकनगांव एवं कसरावद के वृत्त में कार्यवाही की गई। सहायक आबकारी आयुक्त पराक्रम सिंह चंद्रावत ने बताया कि खरगोन, भीकनगांव एवं कसरावद वृत्त के आबकारी दल द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई।  इस दौरान कसरावद के ग्राम बोरावां में मुकेश पिता केशरीलाल जायसवाल के रिहायसी मकान पर दबीश देकर 258 पाव देशी मदिरा, 97 पाव विदेशी मदिरा एवं 13.5 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध  मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क एवं 34 (2) के  प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार वृत खरगोन के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्यवाही कर धारा 34 (1)क के तहत 7 प्रकरण दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया गया। कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से 55 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की एवं लगभग 800 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर विधिवत सैंपल लेकर नष्ट किया। इसके अलावा भीकनगांव अंदड़ मार्ग पर कैलाश पिता गखरिया निवासी खेड़ा जागीर को एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल से 55 लीटर हाथभट्टी मदिरा का अवैध परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क एवं 34 (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया।


Comments