20 दुकानों के बाहर से नगर पालिका ने हटाया अतिक्रमण


खरगोन 18 दिसम्बर। नगर पालिका प्रशासन ने बुधवार को शहर में किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। कार्यवाही के दौरान राजस्व अधिकारी महेश वर्मा व उनके साथ रविन्द्र पाटीदार , उमेश पाटीदार श्याम पाटीदार आदि मौजूद रहे। यह कार्रवाई करने से पहले ही नगर पालिका प्रशासन ने दुकानों से बाहर लगाए गए सामान को उठाने की चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन दुकानदारों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। नगर पालिका के अधिकारियों ने बुधवार को शहर के बीच  स्थित सब्जी मंडी से श्री कृष्ण टाकीज तक दुकानों के बाहर लगें समामन को जेसीबी द्वारा  हटाया गया । महेश वर्मा बताया कि दुकानदारों को कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी लेकिन दुकानदार इसे गंभीरता से नहीं ले रहे है। अब नगर पालिका ऐसे मामले पर सख्त कार्रवाई करने का मन बना चुकी है । इस कारण आज दुकानों के बाहर नालियों पर बनाया गया अवैध निर्माण को तोड़ा गया। पालिका ने  नाली पर अवैध निर्माण के चलते है जो गंदगी की गई उसके विरुद्ध चालनी कार्यवाही भी की गई ।


Comments