1 जनवरी के बाद लंबित प्रकरणों पर पैनल्टी होगी शुरू-कलेक्टर श्री डाड


समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न
================
खरगोन 30 दिसंबर । लोकसेवा गारंटी के अंतर्गत समयसीमा में सेवा प्रदाय नहीं करने पर नए वर्ष में जिम्मेदार अधिकारियों पर पैनल्टी की जाएगी। अभी भी एक दिन का समय है। यदि फिर भी नहीं संभले तो शौकॉज नोटिस के साथ-साथ पैनल्टी की कार्यवाही भी शुरू होगी। यह ताकिद कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने सोमवार को आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी व जिलाधिकारियों को दी। ज्ञात हो कि जिले में जनमित्र शिविर आयोजित किए जा रहे है। इन शिविरों में लोकसेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत 9 विभागों की 52 सेवाएं समयसीमा में प्रदाय करना अनिवार्य की गई है। बैठक में लोकसेवा गारंटी प्रबंधक श्रीमती अर्चना कुंभारे ने जनमित्र शिविर में लंबित प्रकरणों की जानकारी दी। इस पर कलेक्टर श्री डाड ने जिलाधिकारियों से कहा कि जनपद स्तर के अधिकारियों को शौकॉज नोटिस जारी करें। यदि जिला स्तरीय अधिकारियों पर पैनल्टी और शौकॉज नोटिस जारी करना है, तो वे भी तुरंत कार्यवाही करेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, जिला पंचायत सीइओ श्री डीएस रणदा व खरगोन एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
================
पात्र परिवार की सूची का चयन व एमआयएस की जानकारी की अंतिम तिथि आज
================
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालयविहीन पात्र परिवारों की जानकारी एमआयएस व उनका चयन करने की आज अंतिम तिथि है। इस संबंध में कलेक्टर श्री डाड ने जिले के समस्त जनपद पंचायत सीईओ व एसडीएम को निर्देश दिए कि ऐसे पात्र परिवारों की जानकारी तुरंत एमआयएस कराएं। इसके बाद कोई भी चिन्हांकित नहीं हो पाएगा, जिसके बाद शौचालय निर्माण होगा और सत्यापन प्रमाण पत्र दिया जाना प्रस्तावित है। बैठक में जनसुनवाई के प्रकरणों, सीएम हेल्पलाईन, समयसीमा के प्रकरणों और जनमित्र व आपकी सरकार आपके द्वार की समीक्षा की गई।


Comments