सिलाई, किराणा, कटलरी जैसे समुह के लिए 1 करोड़ 51 लाख प्रदाय
खरगोन 30 नवंबर मप्र ग्रामीण बैंक जिला खरगोन द्वारा जिले की स्व सहायता समुहों को आर्थिक मदद कर उनके जीवन में बदलाव लाने की दिशा में जिले के 9 विकासखंडों में कार्य करने वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है। ग्रामीण बैंक के मुख्य प्रबंधक राजेश महाजन ने बताया कि जिले में ऐसे समुह जो छोटे-बड़े कामों में संलग्न है, लेकिन किसी कारणवश उसे आगे नही बड़ा पाते और उन्हें बीच में ही बंद कर देते है। साथ ही कुछ महिलाएं स्वप्रेरणा से अपनी काबिलियत वाला काम करना चाहती है। ऐसी महिलाओं के लिए सीसीएल की सहायता राशि प्रदान की गई है। जिले में ऐसे स्व सहायता समुहों का चिन्हांकन कर 1812 महिलाओं के लिए 1 करोड़ 51 लाख रूपए के चेक प्रदान किए गए।
Comments
Post a Comment