पालतू जानवरों से भी गंभीर रोगों का डर
अगर आप बीमार रहते हैं और घर में जानवर पालते हैं तो ये खबर आपके लिए है.पालतू जानवरों के काटने से ही गंभीर बीमारी नहीं होती है बल्कि इनके चाटने से भी गंभीर रोग हो सकता है. ऐसा ही एक मामला जर्मनी में हुआ है जहां कुत्ते के चाटने से उसके मालिक की 16 दिन के भीतर ही मौत हो गई.
कुत्ते के काटने से रैबीज नाम की बीमारी होने के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन क्या कभी कुत्ते के काटने से ग्रैंग्रीन जैसी घातक बीमारी होने के बारे में सुना है? अधिकतर लोगों का जवाब न होगा लेकिन ऐसा हुआ है. जर्मनी में एक व्यक्ति को उसके पालतू कुत्ते ने हाथ पर चाट लिया इसके बाद उसके शरीर में तेजी से बदलाव देखे गए. उसके अंगों ने एक-एककर काम करना बंद कर दिया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आईसीयू में कड़ी निगरानी में रखा गया. डाक्टरों के तमाम प्रयासों के बाद भी उसे नहीं बचाया जा सका.
कुत्ते के चाटने से उसके शरीर में खतरनाक बैक्टीरिया प्रवेश कर गए जिससे उसकी रोगों से लड़ने की क्षमता कम हो गई और उसके अंगों ने धीरे धीरे काम करना बंद कर दिया.
जांच कर रहे डाक्टरों का कहना है कि इस तरह की समस्या हजारों में से किसी एक को होती है. लेकिन उम्र अधिक है और शरीर को जब कोई रोग हो तो ऐसे लोगों को डाक्टरों की सलाह लेने के बाद ही कुत्ते या बिल्ली आदि पालतू जानवरों को पालना चाहिए क्योंकि पालतू जानवरों की लार में ऐसे बैक्टीरिया होते हैं जो कभी भी बीमार कर सकते हैं. छोटे बच्चों से पालतू जानवरों को दूर रखने की सलाह दी जाती है
पालतू जानवरों को पालने वाले इस बात का ध्यान रखें कि जो जानवर वे घर में पाल रहे हैं उसका समय समय पर वैक्सीनेशन जरूर कराएं साथ ये भी सुनिश्चित कराते रहें कि जानवर को कोई बीमारी नहीं हो. ऐसा नियमित करते रहें
Comments
Post a Comment