एरोबिक्स और योगा की लय पर झूमा स्टेडियम

खरगोन 30 नवंबर 


स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरोगी काया अभियान अंतर्गत स्थानीय स्टेडियम मैदान में एरोबिक्स और योगा का आयोजन किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य निरोगी काया बनाए रखने में एरोबिक्स और योगा का महत्वपूर्ण योगदान है। इस उद्देश्य के लिए खरगोन के समस्त शासकीय व अशासकीय स्कूलों के करीब 5 हजार विद्यार्थियों को एक साथ एक धुन पर एरोबिक्स करते हुए देखा। इस भव्य आयोजन से ऐसा लगा, मानो स्टेडियम पूरा योगामय हो गया हो। एक घंटे के इस कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों सहित स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सुबह की सुनहरी धुप का भरपूर आनंद लिया। विद्यार्थियों की रंग-बिरंगे परिधान से पूरा स्टेडियम खुशनुमा हो उठा।
============
कलेक्टर, एसपी ने किया प्रेरित
============
स्थानीय स्टेडियम पर प्रातः 9 बजे कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय भी स्टेडियम पहुंचकर स्कूली विद्यार्थियों के साथ एरोबिक्स और योगा में शामिल हुए। कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि प्रतिदिन अपने शरीर को तंदरूस्त बनाने के लिए हमें एरोबिक्स और योगा करना ही चाहिए, जिससे शरीर में स्फूर्ति और मन स्वस्थ्य रहता है। इस आयोजन में एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, सहायक आयुक्त जेएस डामोर, जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे, डॉ. संजय भट्ट भी शामिल हुए।
============
निरोगी काया अभियान के तहत दी जा रही जानकारियां
============
सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने बताया कि निरोगी काया अभियान का मुख्य उद्देश्य मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर, हृदय रोग जैसी घातक बीमारियों से आम नागरिकों को उचित रहन-सहन व खान-पान में सयम रखने की जानकारी देना है। वर्तमान में चिन्हित हेल्थ एंड वेलनेस सस्थाओं के अंतर्गत आने वाले स्कूलों, आंगनवाडी, पंचायत, समुदाय के साथ चिन्हांकित  बीमारियों के सर्वे कार्य, स्वास्थ्य श्वििर, जांच-उपचार, खेलकूद, योग, मैराथन दौड़, शपथ, ऐरोबिक्स एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।


 



Comments