अवैध शराब बेचने वाले को किया दंडित

ढाबें से अवैध शराब बेचने वाले को किया दंडित

खरगोन 30 नवंबर 


जिला लोक अभियोजन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 अक्टूबर 2019 को आबकारी विभाग खरगोन को मुखबीर से सूचना मिली की वंश ढ़ाबे खरगोन में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। मुखबीर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम वंश ढ़ाबे पर पहुंची और वहां पर ढ़ाबे के मालिक निलेश पिता जयेंद्र के कब्जे से 13 बियर अंग्रेजी शराब जब्त की। आबकारी विभाग ने आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर परिवाद पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री हिमांशु शर्मा ने आरोपी को धारा 34(क) आबकारी एक्ट में न्यायालय उठने तक के कारावास व 1500 रूपए के अर्थदंड से दंडित किया गया।


Comments