सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL
खरगोन से हैरान करने वाला वीडियो देखकर शायद आपकी सोच बदल जाएगी। यहां शिक्षा के मंदिर में महिला प्राचार्य और शिक्षिका आपस में भिड़ गई। यही नहीं, दोनों किसी गुंडी की तरह एक-दूसरे की चोटी पकड़कर मारपीट करने लगी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कलेक्टर तक मामला पहुंचा तो दोनों को तत्काल पद से हटा दिया गया। दरअसल, खरगोन जिला मुख्यालय से महज 8 किमी दूर स्थित स्कूल की महिला प्राचार्य प्रवीण दाहिया और शिक्षिका (लाइब्रेरियन) मधुरानी के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था। इस दौरान दोनों एक-दूसरे से विवाद करते हुए मोबाइल पर वीडियो बनाने लगे। बात ज्यादा बढ़ी तो प्राचार्य दाहिया ने लाइब्रेरियन को एक थप्पड़ रसीद दिया और उसका मोबाइल छीन कर तोड़ दिया। फिर क्या था महिला प्राचार्य और लाइब्रेरियन दोनों आपस में भीड़ गई एक दूसरे की चोटी पकड़कर मारपीट शुरू हो गई और प्राचार्य ने एक नहीं लाइब्रेरियन को कई थप्पड़ रसीद कर दिए। चोटी पकड़कर की मारपीट दोनों इस कदर मारपीट करने लगे कि चोटी पकड़कर दीवार पर धक्का दे दिया। कुछ टीचर उन्हें छुड़वाने की बात करते रहे लेकिन दोनों के बीच-बचाव के लिए...