Posts

नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के लिए 24x7 कंट्रोल रूम की स्थापना*

 *नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के लिए 24x7 कंट्रोल रूम की स्थापना* खरगोन (लोक जाग्रति समाचार) सचिव गृह, मध्यप्रदेश शासन से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर कार्यालय, खरगोन के कमरा नंबर 208 में नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। लोक सेवा प्रबंधक  दीपक रावत और प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री खुमानसिंह चौहान को कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। बाढ़, अतिवृष्टि या अन्य किसी आपदा से संबंधित जनहानि, पशुहानि, फसल नुकसान, इत्यादि के संबंध में शासन से प्राप्त निर्देश और अधीनस्थ स्तर से प्राप्त जानकारी अविलंब प्रसारित करने के लिए कंट्रोल रूम 24x7 संचालित रहेगा। कंट्रोल रूम से दूरभाष नंबर 07282-233601 पर संपर्क किया जा सकता है।

संभागायुक्त ने धूलकोट के प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

*संभागायुक्त ने धूलकोट के प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित* ---  *संस्था का उचित नियंत्रण नहीं रखने और गंभीर लापरवाही बरतने पर की गई सख्त कार्रवाई*    खरगोन  संभागायुक्त  दीपक सिंह ने सांदिपनी विद्यालय धूलकोट जिला खरगोन के प्रभारी प्राचार्य  सत्यनारायण मालवीय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन की कार्रवाई कलेक्टर खरगोन से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर की गई है। कलेक्टर खरगोन से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार  सत्यनारायण मालवीय, प्रभारी प्राचार्य (मूल पद व्याख्याता-कृषि) सांदिपनी विद्यालय धूलकोट जिला खरगोन का संस्था में नियन्त्रण नहीं होने एवं संस्था में कार्यरत पवन शर्मा, अंशकालीन मजदूर द्वारा स्कूल की छात्राओं के साथ अनुचित हरकत करने एवं छात्राओं द्वारा शिकायत किये जाने के उपरांत भी  सत्यनारायण मालवीय प्रभारी प्राचार्य द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किये जाने पर गत माह संस्था के छात्र/छात्राओं एवं उनके पालकों द्वारा पुलिस थाना भगवानपुरा का घेराव कर तीन से चार घण्टे तक भगवानपुरा-धुलकोट मुख्य मार्ग पर धरना दिया गया।      कलेक्टर खरग...

शिव डोले में विहिप लगाएगा ललाट पर चंदन

Image
खरगोन नगर अधिष्ठाता श्री सिद्धनाथ महादेव के 57 वे शिवड़ोले में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री विघ्नहर्ता गणेश मंदिर जमीदार मोहल्ले में सभी शिव भक्तों के ललाट पर विहिप जिला अध्यक्ष नितिन मालवीय एवं सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में काशी चंदन का लेप लगाया जाएगा। विहिप नगर मंत्री सौरभ धामण्डे ने बताया कि विहिप की आवश्यक बैठक विहिप कार्यालय पर बुधवार रात्री 8:30 सम्पन्न हुई जिसमें खरगोन नगर के आठ स्थानों पर 12 से 19 अगस्त तक विहिप स्थापना दिवस एवं 23 अगस्त शनिवार श्रीराम धर्मशाला में अखंड भारत स्मृति दिवस मनाने का एवं शिव डोले में परम्परागत ललाट पर चंदन लगाने का तय किया। विहिप की बैठक में जिला उपाध्यक्ष दीप जोशी, जिला मंत्री विवेकसिंह तोमर,जिला सहमंत्री शीतल भदौरिया,जिला कोषाध्यक्ष राजू सोनी जिला विशेष सम्पर्क प्रमुख अमित अवस्थी,प्रखंड उपाध्यक्ष हर्ष गुप्ता, उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता,मंत्री सौरभ धामण्डे, संयोजक आकाश डंडीर,सहसंयोजक सार्थक बिल्लौरे, बलोंपासना प्रमुख रोहित भावसार,जैतापुर खंड समिति अध्यक्ष मिहिर ,मंत्री पीयूष मालवी, संयोजक सक्षम पांडे एवं साप्ताहिक मिलन प्रमुख राजेश राठौर उपस्थित ...

तहसीलदारों ने बंद किया काम, न्यायिक और गैर न्यायिक कार्यों के बंटवारे पर दर्ज कराई आपत्ति

Image
खरगोन। जिले के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने मंगलवार से अनिश्चितकाल के लिए राजस्व संबंधी सभी कामों को बंद कर दिया है। काम बंद कर सभी राजस्व अधिकारी कलेक्टर कार्यालय परिसर में तंबू तानकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। अफसरों के इस फैसले से जिला मुख्यालय सहित सभी 9 तहसीलों में राजस्व कार्य प्रभावित होने की स्थिति बन गई है।   कलेक्टर कार्यालय परिसर में एकजुट होकर धरना दे रहे तहसीलदार मन्ना आड, सुंदरलाल ठाकुर, दिनेश सोनरतिया आदि ने बताया कि सरकार द्वारा किए गए न्यायिक और गैर.न्यायिक कार्यों के बंटवारे का लोकतांत्रिक ढंग से विरोध कर रहे हैं। राजस्व कार्यालयों में नामांतरण, सीमांकन, प्रमाण-पत्र जारी करना, दाखिल विधिक कार्य आदि से अलग रहने का फैसला लिया है। इस दौरान केवल आपदा प्रबंधन कार्य ही देखे जाएंगे। प्रदर्शन के दौरान अफसर डिजिटल डोंगल (डीएससी डिजीटल हस्ताक्षर प्रमाण- पत्र) का एकत्रीकरण किया गया था। अफसरों ने इस प्रदर्शन के लिए न तो अवकाश लिया है न ही इसे हड़ताल करार दिया।  

शिवडोला में पंजाब के गतका दल सहित दिल्ली का भांगड़ा व गिद्दा दल देगा प्रस्तुति

Image
शिवडोला काउंट डाउन- पांच दिन शेष गूंजेगा जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल, बल्ले.बल्ले भी होगी खरगोन। अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेवजी भादौ बदी दूजए सोमवारए 11 अगस्त को प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण करेंगे। शिवडोला में मप्र पंजाबी साहित्य अकादमी एवं गुरु सिंघ सभा के तत्वावधान में पंजाब का गतका दल सहित दिल्ली का भांगड़ा व गिद्दा दल प्रस्तुतियां देगा। शिवडोला में भोले शंभू भोलेनाथ के जयकारों के बीच जो बोल सो निहाल, सत श्री अकाल एवं बल्ले.बल्ले की गूंज सुनाई देगी। सार्वजनिक श्रावण मास समारोह समिति श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर भावसार मोहल्ला खरगोन के प्रवक्ता प्रकाश भावसार ने बताया 11 अगस्त को निकलने वाले शिवडोला की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शिवडोला समिति के समक्ष झांकी, अखाड़ों, नृत्य दलए सेवा स्टॉल आदि की प्रविष्ठियां निरंतर प्राप्त हो रही हैं। समिति के सचिव एवं पंजाबी साहित्य अकादमी भोपाल के क्षेत्रीय समन्वय संयोजक कमलजीतसिंह गांधी ने बताया अकादमी के निदेशक सरदार इंद्रजीतसिंह खनूजा के नेतृत्व में शिवडोला में प्रस्तुतियां दी जाएगी। दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंघजी...

शिवडोला काउंट डाउन - छह दिन शेष गीत-भजनों से दे रहे हैं शिवडोला का निमंत्रण

Image
सिद्धनाथ महादेव का शिवड़ोला आ गया गीत हुआ विमोचित हरबोला बन कर रहे सिद्धनाथ जी के शिवडोला का बखान खरगोन। अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी का 57वां वार्षिक नगर भ्रमण (शिवडोला) भादौ बदी दूज, सोमवार, 11 अगस्त को होगा। लोक गीत व भजन कलाकर अपनी संगीतबद्ध रचनाओं के माध्यम से भगवान सिद्धनाथ महादेवजी का गुणगान कर श्रद्धालुओं को शिवडोला में आने का निमंत्रण दे रहे हैं। निमाड़ी हरबोला का स्वांग रचकर सोशल मीडिया पर शिवडोला का बखान किया जा रहा है। श्रद्धालुओं द्वारा रील्स के माध्यम से शिवडोला की महिमा बताकर शिवडोला के प्रचार-प्रसार में भूमिका निभाई जा रही है। सार्वजनिक श्रावण मास समारोह समिति (शिवडोला), श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर भावसार मोहल्ला के प्रवक्ता प्रकाश भावसार ने बताया चतुर्थ श्रावण सोमवार मंदिर प्रांगण में “सिद्धनाथ महादेव का शिवडोला आ गया” गीत का विमोचन हुआ। शिवडोला समिति अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी ने जबलपुर की सुप्रसिद्ध भजन गायिका बेला ठाकुर की कर्णप्रिय वाणी से स्वरांकित, स्थानीय गीतकार अभय कंठालया द्वारा रचित एवं इंजी. अंकुर जोशी द्वारा ध्वनि मुद्रित गीत का विमोचन किया। प्रतिवर्ष ...

20 दिन में तीसरी बार हाईवे पर किया चक्काजाम प्रदर्शन, फिर टोकन लेकर लौट

Image
खरगोन। जिले में यूरिया खाद नही मिलने से किसानों का प्रदर्शन जारी है। यूरिया खाद के लिए शुक्रवार को किसानों ने तीसरी बार बिस्टान नाके पर धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम किया। करीब आधे घंटे चले प्रदर्शन के बाद इस बार भी केवल टोकन लेने भर से उन्हें संतुष्ट होना पड़ा। सुबह करीब 11 बजे उमरखली रोड़ स्थित विपणन केंद्र पर खाद बिक्री काउंटर खुला, कुछ किसानों को खाद देने के बाद जैसे ही कर्मचारियों ने खाद खत्म होने की बात कही, कतार में लगे किसान आक्रोषित हो गए। नारेबाजी करते हुए बिस्टान नाके पर पहुंच गए। यहां बीच सड़क बैठकर खाद की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंचे कृषि उप संचालक एसएस राजपुत ने किसानों को समझाईश दी। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता लोकेंद्र सिंह रावत भी पहुुंचे। उन्होंने भी प्रदर्शन कर रहे किसानों से क्षेत्रीय बोली में चर्चा करने की। कृषि उप संचालक एसएस राजपुत ने किसानों को समझाईश देते हुए कहा कि जल्द ही खाद पहुंचने वाली है, सभी को खाद मिलेगी। इसके बाद धरना प्रदर्शन खत्म कर किसान वापस विपणन केंद्र पहुंचे, जहां टोकन दिए गए।