नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के लिए 24x7 कंट्रोल रूम की स्थापना*
*नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के लिए 24x7 कंट्रोल रूम की स्थापना* खरगोन (लोक जाग्रति समाचार) सचिव गृह, मध्यप्रदेश शासन से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर कार्यालय, खरगोन के कमरा नंबर 208 में नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। लोक सेवा प्रबंधक दीपक रावत और प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री खुमानसिंह चौहान को कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। बाढ़, अतिवृष्टि या अन्य किसी आपदा से संबंधित जनहानि, पशुहानि, फसल नुकसान, इत्यादि के संबंध में शासन से प्राप्त निर्देश और अधीनस्थ स्तर से प्राप्त जानकारी अविलंब प्रसारित करने के लिए कंट्रोल रूम 24x7 संचालित रहेगा। कंट्रोल रूम से दूरभाष नंबर 07282-233601 पर संपर्क किया जा सकता है।