देवी महाकाली कलयुग का दरम्यान, चलो वो महिमा थारी

श्री सिद्धनाथ मंदिर प्रांगण में चली आ रही खप्पर की परंपरा लगातार जारी क्षत्रिय भावसार समाज द्वारा चली आ रही दो दिवसीय खप्पर कार्यक्रम संपन्न खरगोन। नगर के क्षत्रिय भावसार समाज द्वारा श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर प्रांगण (होली टेकड़ा) पर शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में माता के खप्पर की परंपरा का 407वें वर्ष श्रद्धा-भक्ति के साथ धूमधाम से निर्वहन किया गया। महानवमी की मध्यरात्रि माता महाकाली की सवारी निकली। 'देवी महाकाली कलयुग का दरम्यान, चलो वो महिमा थारी' निमाड़ी गरबी के माध्यम से मां कालिका की स्तुति की गई। खप्पर समापन के साथ ही क्षत्रिय भावसार समाज के विजयादशमी पर्व की शुरुआत हुई। बुधवार-गुरुवार की रात्रि प्रातः 4:30 माता महाकाली शेर पर सवार होकर निकली और भक्तों को दर्शन दिए। माता महाकाली निमाड़ी गरबियों पर 40 मिनट तक रमती रही। खप्पर में उपस्थित श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते रहे। सिद्धनाथ महादेव मंदिर प्रांगण जयकारों से गूंज उठा। तत्पश्चात भगवान नरसिंह अवतार व राक्षस राज हिरणकश्यप की सवारी निकली। भगवान नरसिंह द्वारा हिरणकश्यप के वध के प्रसंग पश्चात दो दिवसीय खप्पर कार्यक्रम का स...